झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में गोला भरते समय बैरल फटा, 2 सैनिकों की मौत - झांसी में बैरल फटने से सैनिकों की मौत
![झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में गोला भरते समय बैरल फटा, 2 सैनिकों की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16576400-thumbnail-3x2-images.jpg)
11:35 October 07
झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में गोला भरते समय बैरल फटने से 2 सैनिकों की मौत (Soldiers died in barrel burst in Jhansi) हो गई. जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
झांसी:जनपद के बबीना आर्मी के फायरिंग रेंज में आर्मी के जवान बैरल में गोला भर रहे थे, तभी अचानक बैरल फट गया. इस हादसे में दो सैनिकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे में मारे गये (Soldiers died in barrel burst in Jhansi) सैनिकों सैनिकों के शवों को झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए सेना की आधिकारिक जांच होने के बाद भेजा जाएगा.
झांसी फायरिंग रेंज में टैंक का बैरल फटने से सुमेर सिंह बगारिया राजस्थान और सुकांता मंडल पश्चिम बंगाल की मौत हो गई. वहीं, प्रदीप यादव घायल हैं. गंभीर घायल सैनिक का इलाज सेना के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल सेना के किसी भी अधिकारी का अभी कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप