उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंककर्मी की मां और बहन ने फंदा लगाकर की खुदकुशी - झांसी में मां बेटी की मौत

झांसी में समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिवरयाना में शुक्रवार को मां-बेटी ने घर मे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आशंका है कि परिवारिक विवाद में मां-बेटी ने खुदकुशी की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

थान समथर.
थान समथर.

By

Published : Mar 27, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:59 PM IST

झांसीः समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिवरयाना में शुक्रवार को मां-बेटी ने घर मे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आशंका है कि परिवारिक विवाद में मां-बेटी ने खुदकुशी की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बैंककर्मी की मां और बहन ने फंदा लगाकर की खुदकुशी.
घटना के वक्त घर पर नहीं थे बैंककर्मी

बताया जा रहा है कि बैंककर्मी अजय गौतम की मां शीला देवी और बहन शिखा गौतम दो दिन पहले उनके घर आई थीं. अजय गौतम मूलरूप से जालौन जनपद के रहने वाले हैं. वह झांसी के समथर में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. शुक्रवार को उनके घर में मां और बहन के शव फंदे से लटके मिले. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


यह भी पढ़ेंःअपना सिम दूसरे के नाम पर पोर्ट करा के बैंक खाते से उड़ाई रकम, 2 गिरफ्तार

'पारिवारिक कलह में उठाया कदम'
सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अजय गौतम ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि वह बैंक में मौजूद थे. इसी दौरान उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि मां और बहन ने फंदा लगा लिया है. अजय के घर पहुंचने पर दोनों फंदे से लटकी मिलीं. लोगों के सहयोग से उन्हें उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details