झांसीः समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिवरयाना में शुक्रवार को मां-बेटी ने घर मे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आशंका है कि परिवारिक विवाद में मां-बेटी ने खुदकुशी की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बैंककर्मी अजय गौतम की मां शीला देवी और बहन शिखा गौतम दो दिन पहले उनके घर आई थीं. अजय गौतम मूलरूप से जालौन जनपद के रहने वाले हैं. वह झांसी के समथर में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. शुक्रवार को उनके घर में मां और बहन के शव फंदे से लटके मिले. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया