उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: एनकाउंटर की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन का एलान

यूपी के झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर समेत अन्य घटनाओं को फर्जी बताते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा.

बहुजन मुक्ति पार्टी का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 25, 2019, 9:48 PM IST

झांसी:प्रदेश भर में हो रही पुलिस एनकाउंटर की घटनाओं को फर्जी करार देते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने आंदोलन का एलान किया है. कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर समेत अन्य एनकाउंटर की घटनाओं को फर्जी बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बहुजन मुक्ति पार्टी का प्रदर्शन.


पुष्पेंद्र यादव समेत अन्य एनकाउंटर के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा है. ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव, बदायूं में बृजपाल मौर्य, वाराणसी में दिलीप पटेल, इलाहाबाद में पिंटू पटेल और आजमगढ़ में मुकेश राजभर की हत्या की गई है. बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन सभी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: आप पार्टी ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का किया विरोध, की निष्पक्ष जांच की मांग

पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने दी जानकारी
बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष कुंज बिहारी यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव की एनकाउंटर फर्जी है. उसकी हत्या की गई है. प्रदेश में हुई सभी घटनाओं को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं. पुष्पेंद्र यादव पर कोई मुकदमा भी नहीं था. कोतवाल उससे पैसे लेता था, पैसे के लेनदेन में उसकी हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details