उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बबीना विधायक पहुंचे चेलरा गांव, पीड़ित परिवार को दिलाया मदद का भरोसा - झांसी सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के झांसी में 14 सितंबर को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

jhansi news
पीड़ित परिवार को सात्वना देने पहुंचे बबीना विधायक.

By

Published : Sep 19, 2020, 4:23 PM IST

झांसी:जिले के थाना मोंठ अंतर्गत ग्राम अमरा हाई-वे पर हुई सड़क दुघर्टना में ग्राम चेलरा के पाल परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को बबीना विधायक चेलरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि घटना दुखद है. एक ही परिवार के 6 सदस्य एक सड़क हादसे का शिकार हो गए है. सरकार हर सम्भव मदद करेगी.


14 सितंबर को ग्राम चेलरा के पाल समाज के लोग एक टैक्सी में सवार होकर झांसी के पाली गांव जा रहे थे. टैक्सी में 14 लोग सवार थे. हाई-वे पर ग्राम अमरा के पास एक ट्रक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी थी. इसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे, जिनको उपचार के लिए झांसी और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. उप जिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. शीघ्र ही लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details