झांसी: बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथी और बालिका वर्ग में पहली रैंक हासिल करने वाली मनीषा मिश्रा झांसी की रहने वाली हैं. मिशन कंपाउंड में रहने वाली मनीषा के पिता विपिन मिश्रा अधिवक्ता हैं, जबकि मां अलका मिश्रा घर की जिम्मेदारी सम्भालती हैं. मनीषा फिलहाल झांसी के बुन्देलखण्ड महाविद्यालय की बीकॉम फाइनल की छात्रा हैं. शनिवार को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद मनीषा के बालिका वर्ग में टॉपर होने की सूचना के बाद से परिवार के साथ ही मनीषा के घर के आसपास के लोग भी काफी खुश हैं. रविवार सुबह से ही लोगों ने घर पर पहुंचकर मनीषा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मनीषा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह भविष्य में भी मेहनत से अपनी पढाई जारी रखेंगी.
झांसी: बीएड प्रवेश परीक्षा में बालिका वर्ग की टॉपर मनीषा, सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रहने वाली मनीषा मिश्रा ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथी और बालिका वर्ग में पहली रैंक हासिल की है. मनीषा ने बताया कि भविष्य में उनका सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य है और टीचिंग उनका दूसरा लक्ष्य है.
परीक्षा की तैयारी में लगा एक महीने का समय
मनीषा ने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह के रैंक की उन्हें एकदम उम्मीद नहीं थी. एंट्रेंस एक्जाम की तैयारी उन्होंने यूट्यूब और सेल्फ स्टडी से की, कोई कोचिंग नहीं किया. मनीषा की अभी स्नातक के फाइनल वर्ष की परीक्षा चल रही है साथ ही सिविल सेवा की तैयारी भी चल रही है. मनीषा का भविष्य में सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य है और टीचिंग उनका दूसरा लक्ष्य है. मनीषा को एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी में लगभग एक महीने का समय लगा और हर रोज उन्होंने सात से आठ घण्टे पढ़ाई की.