झांसी: केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में नवनिर्मित प्रयोगशाला और संग्रहालय का गुरुवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने लोकार्पण किया. संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद फार्मेसी एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और राष्ट्रीय मानक औषध संग्रहालय के नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संस्थान में आने वाले दिनों में ओपीडी सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी.
विधायक रवि शर्मा ने ओपीडी सेवा शुरू करने की मांग की है ओपीडी की होगी शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना काल के दौरान आयुर्वेद ने लोगों की काफी मदद की. भारत में तैयार आयुष के उत्पाद दुनिया के कई देशों में जा रहे हैं. इस संस्थान में प्रयोगशाला और संग्रहालय की शुरुआत होने के बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में नई दवाओं के शोध को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक रवि शर्मा ने संस्थान में ओपीडी सेवा शुरू करने की मांग की है. कोशिश होगी कि आने वाले दिनों में संस्थान में ओपीडी सेवा की शुरुआत हो सके.
आयुष दवाओं की बढ़ी डिमांड
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने कहा कि जिन नए भवनों का लोकार्पण हुआ है, उन पर चौदह करोड़ रुपये खर्च हुआ है. आयुष के लिए जिन कच्चे सामग्रियों की जरूरत होती है, उसकी व्यवस्था की गई है. कोविड काल में आयुष दवाओं की बिक्री तीन सौ प्रतिशत बढ़ गई. दुनिया के सौ देशों में भारत से आयुष दवाओं की सप्लाई की गई. आने वाले दिनों में जो डिमांड होगा, उसके मुताबिक प्लांटेशन की व्यवस्था की है. काश्मीर से कन्याकुमारी तक पौधारोपण करके जिन सामग्रियों की जरूरत होगी, वह उपलब्ध कराएंगे.