झांसी : क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान से केंद्रीय अनुसंधान संस्थान के रूप में अपग्रेड होने के बाद झांसी के इस संस्थान में आयुर्वेद रिसर्च फार्मेसी की शुरुआत होने जा रही है. यह देश का पहला संस्थान होगा, जिसमें कच्ची औषधियां और फाइनल प्रोडक्ट बनने के साथ ही क्वालिटी चेक करने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी है. आयुर्वेद रिसर्च फार्मेसी की शुभारंभ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक लोकार्पण करेंगे.
औषधि अनुसंधान में तेजी की उम्मीद
आयुर्वेद फार्मेसी में विभिन्न तरह के चूर्ण, वटी-गुटी, टैबलेट, क्वाथ, तैल, घृत, अवलेह आदि बनाने की व्यवस्था है. कच्ची औषधि और फाइनल प्रोडक्ट के बनने के बाद उनकी क्वालिटी का भी यहां परीक्षण हो सकेगा. इस पहल से आयुर्वेदिक औषधियों के अनुसंधान में तेजी आएगी.