उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नाटक मंचन कर पराली जलाने से होने वाले नुकसान की दी गई जानकारी - झांसी खबर

यूपी के झांसी में पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इस कड़ी में ग्राम पंचायत आरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नाट्य मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया.

पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम.
पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम.

By

Published : Oct 22, 2020, 9:39 PM IST

झांसी: जिले में पराली जलाने की घटनाओं में कमी न आने के कारण अब प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इसी कड़ी में बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरी में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गांव के किसानों और ग्रामीणों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई.

बताए गए निस्तारण के तरीके
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम कर रहे स्वयं सहायता समूहों ने इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार नागेन्द्र नारायण मिश्र व अन्य विभागीय अफसर और उनकी टीम मौजूद रही. अफसरों ने किसानों को पराली निस्तारण के तरीके और उनके संभावित उपयोगों के बारे में भी जानकारी दी.

गीत और नाटक का हुआ मंचन
पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने के साथ ही रैली निकालकर पूरे गांव में लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर समूह ने गीत प्रस्तुत किये एवं नाट्य का भी मंचन किया. कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक गौरव भटनागर, कृष्ण कुमार, राजमणि राजे एवं समूह के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details