उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ऑटो में महिला के साथ बैठने को लेकर विवाद, चालक की परिवार सहित हुई पिटाई - शराबी यात्री ने मचाया बवाल

समशर बड़ोखरी गांव में एक ऑटो चालक ने शराब के नशे में आये यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से इनकार कर दिया. क्योंकि पीछे की सीट पर पहले से ही एक महिला बैठी थी. जिसके बाद शराबी ने बवाल कर दिया. पहले तो दबंग ने मौके पर उसे अपने साथियों के साथ पीटा और बाद में ऑटो चालक के घर पहुंचकर उसके परिवार के साथ भी मारपीट की.

घर में घुसकर की परिवार के साथ मारपीट

By

Published : May 14, 2019, 8:41 PM IST

झांसी:समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट की घटना सामने आई है. ऑटो चालक ने शराब पीए हुए एक यात्री को ऑटो में बैटाने से मना किया तो उसने दबंगों को बुलाकर ऑटो वाले के घर में घुसकर परिवार से मारपीट की.

ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट

क्यों की शराबी यात्री ने मारपीट

  • समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक और उसके परिवार से मारपीट
  • पहले ऑटो वाले की कर दी जमकर धुलाई फिर घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों से भी की मारपीट
  • शराबी यात्री ने दबंगों के साथ घर में घुसकर ऑटो चालक के परिवार को पीटा
  • पीछे की सीट पर बैठने से किया मना तो शराबी यात्री ने बवाल मचा दिया
  • महिला यात्री पिछली सीट पर बैठी थी, इसलिए ऑटो वाले ने शराबी यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से किया मना
  • शराबी को बगल में बैठने पर महिला यात्री ने जताई थी नाराजगी.
  • ऑटो वाले के परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details