उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: युवक पर धारदार हथियार से हमला,परिजनों ने SP से की शिकायत - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में बुधवार को ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को दबंगो ने जमकर पीटा. इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने शिकायक की है. जिसके बाद एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कर जो सही कार्रवाई हो, वह करें.

युवक पर धारदार हथियार से हमला
युवक पर धारदार हथियार से हमला

By

Published : Feb 26, 2021, 2:03 AM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को दबंगो ने नगर पालिका तिराहे पर बुरी तरह पीटा. पुरानी रंजिश के चलते की गई इस पिटाई में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित परिवार ने गुरुवार को इस मामले को लेकर एसपी देहात कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस अफसरों को एक वीडियो दिखाया, जिसमें आरोपी पक्ष मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

जख्मी हुए व्यक्ति के परिवार की कमला ने बताया कि जमीन को लेकर आरोपी पक्ष के लोग उनके परिवार के लोगों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं. पहले बीती सात तारीख को उनलोगों ने मारपीट की थी. जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद बीते बुधवार को दोबारा मारपीट की. कमला ने बताया कि दोनों दिन की मारपीट का वीडियो उसके पास है. उसने बताया कि बुधवार को उसके भाई को दबंगों ने लोहे की छड़ से जमकर पीटा जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

इस मामले में एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ले का मामला है. इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कर जो सही कार्रवाई हो, वह करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details