उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पैसे के विवाद में मां-बेटे पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

झांसी जिले में पैसों के विवाद को लेकर एक युवक ने महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से किया गया हमला.
धारदार हथियार से किया गया हमला.

By

Published : Sep 4, 2020, 1:56 PM IST

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के हेबदा गांव में पैसों की लेन-देन को लेकर एक महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला हो गया. हमले में महिला के हाथ से कलाई कटकर अलग हो गई. महिला का बेटा भी बुरी तरह जख्मी हुआ है. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया.

धारदार हथियार से किया गया हमला.

युवक ने महिला पर किया जानलेवा हमला-

  • मामूली विवाद को लेकर महिला पर जानलेवा हमला.
  • गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मामला जिले के रक्सा थाना क्षेत्र का है. हेबदा गांव निवासी मूलचंद ने राकेश से 80 हजार रुपये बतौर उधार लिए थे. गुरुवार रात 8 बजे राकेश अपने उधारी के पैसे वापस लेने के लिए मूलचंद के घर पहुंचा. घर पर पैसों को लेकर मूलचंद की पत्नी माया और राकेश में विवाद हो गया.

विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश ने गुस्से में आकर माया और उसके 14 साल के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में माया की हाथ की कलाई कटकर अलग हो गई. वहीं माया के बेटे के सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं.

सीओ हिमांशु गौरव के मुताबिक दो पक्षों में उधारी पैसों को लेकर विवाद था. हमले में घायल दोनों मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details