झांसी:जनपद में 10 जून को अपने घर में सो रही मां-बेटी पर किसी अज्ञात ने हमला कर दिया. जिसमें महिला की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. वहीं, घायल बेटी का अभी इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र काठ के पुल के पास बनी रेलवे कॉलोनी निवासी नीतू रायकवार (35) अपनी 8 साल की बेटी आराध्या के साथ 10 जून को सो रही थी. देर रात किसी अज्ञात ने दोनों पर सोते समय हमला कर दिया. इलाज के दौरान नीतू की गुरुवार सुबह मौत हो गई. वहीं, आराध्या की हालत नाजुक बनी हुई है. नीतू के भाई मनीष रायकवार ने बताया कि उसकी बहन की शादी झांसी के बबीना निवासी सुनील रायकवार से हुई थी. दोनों की तीन बेटियां नाव्या (11), काव्या (6) और आराध्या(8) हैं. जिसमे नाव्या और काव्या अपने दादा-दादी और पिता के साथ बबीना में रहती है. बेटी आराध्या ही अपनी मां नीतू के साथ झांसी में रहती थी. मनीष ने आगे बताया कि उसकी बहन घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. उसके जीजा सुनील को टीवी की बीमारी है.
मनीष ने बताया कि रविवार सुबह 4 बजे जब वह टॉयलेट के लिए घर के बाहर निकला तो देखा कि बहन के कमरे की लाइट जल रही थी. कूलर दरवाजे पर लगा होने के कारण दरवाजा खुला हुआ था. जब उसने बहन नीतू को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुआ तो दंग रह गया. पलंग के पैरों की तरफ औंधे मुंह लहुलुहान स्थिति में जमीन पर नीतू पड़ी थी. उसकी भांजी भी खून से लथपथ पलंग पर पड़ी हुई थी. वहीं, उसके बगल में खून से सनी एक भारी बल्ली पड़ी हुई थी. इस बल्ली को नीतू जानवरों से बचाव के लिए दरवाजे के पीछे रखती थी. इसपर उसने तत्काल 112डायल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं आई. वह खुद दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर गया और भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान नीतू की गुरुवार सुबह मौत हो गई.