उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में बनाया जा रहा मल्टी सुविधाओं से लैस अटल एकता पार्क

यूपी के झांसी जिले में देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से भव्य पार्क का निर्माण किया जा रहा है. यह पार्क मल्टी सुविधाओं से लैस होगा.

झांसी में बनाया जा रहा अटल एकता पार्क.
झांसी में बनाया जा रहा अटल एकता पार्क.

By

Published : Jun 28, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:04 PM IST

झांसीः जनपद में मुख्यालय के निकट प्रदर्शनी मैदान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से तैयार किया जा रहा है. इस मैदान को पहले नुमाइश ग्राउंड के नाम से जाना जाता था. खाली मैदान होने के कारण इसमें राजनीतिक सभा एवं अन्य आयोजन किए जाते थे.

झांसी विकास प्राधिकरण इस मैदान में भव्य पार्क निर्माण कर रहा है. जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जायेगा. पार्क को बनाने की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी. इस पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का भी निर्माण किया जा रहा है.

मल्टी सुविधाओं से लैस होगा अटल एकता पार्क :झांसी जिला मुख्यालय के पास के एक भव्य पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह पार्क मल्टी सुविधाओं से लैस होगा. इस नए पार्क में पार्क में पुस्तकालय, कैफेटेरिया, जॉगिंग ट्रैक, किड्स जोन, ओपन एयर थियेटर व दुकानें मौजूद होगीं. मल्टी सुविधाओं से लैस यह झांसी जनपद का पहला पार्क होगा. इस नए पार्क को अटल एकता पार्क का नाम दिया गया है.

13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा अटल एकता पार्क :झांसी जनपद में एकता अटल पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसको बनाने की शुरुआत दो वर्ष पहले की गई थी. यह पार्क पार्क 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार किया जा रहा है. इसको बनाने में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत खर्च होने का अनुमान है.

विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार बना रहे हैं अटल की प्रतिमा :एकता अटल पार्क झांसी जिले का एकलौता मल्टी सुविधाओं से लैस पार्क होगा. इस पार्क में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा सबसे आकर्षण का केन्द्र होगी. पार्क में बनाई जा रही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निर्माण विश्व प्रसिद्ध मुर्तिकार राम सुतार के द्वारा किया जा रहा है.

मूर्तिकार राम सुतार को पद्म भूषण सम्मान मिल चुका है. वह विश्व प्रसिद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाने में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. मूर्तिकार राम सुतार को मूर्ति बनाने के लिए 17 लाख रुपये का भूगतान किया गया है.

नौ फीट ऊंची होगी अटल की प्रतिमा :अटल एकता पार्क में बनाई जा रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की ऊंचाई नौ फीट होगी. साथ ही इसके प्लेटफार्म की ऊंचाई 4.5 फीट होगी. अटल की प्रतिमा पार्क में मुख्य आकर्षक का केंद्र होगी. गुजरात के 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' को बनाने वाले प्रसिद्ध मुर्तिकार राम सुतार अटल की प्रतिमा को बना रहे हैं.

जल्द ही तैयार होगा मल्टी सुविधाओं से लैस पार्क :झांसी विकास प्राधिकरण का दावा है कि अटल एकता पार्क जल्द बन जाएगा. पार्क का अधिकतम कार्य हो चुका है. अब इसमें अंतिम चरण का काम किया जा रहा है. लॉक डाउन के कारण पार्क निर्माण के कार्य में सिथिलता आ गई थी. अगले कुछ महीने में काम पूरा हो जाने का अनुमान है. झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि अटल एकता पार्क का काम लॉकडाउन के कारण बंद हो गया था. अब फिर से पार्क का काम तेजी से शुरू हो गया है. पार्क का काम अब फाइनल स्टेज में है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details