उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी में आशा संगिनी रोज नहाने का बनाती दबाव, आशाओं ने बयां किया दिल का दर्द - Hansari Health Center of Jhansi

झांसी में स्वास्थ्य मिशन (ASHAs working in health mission in Jhansi) में काम कर रही आशाओं ने आशा संगीनी पर जाति सूचक शब्दों (using caste based words) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. आशाओं का कहना है कि उनके केंद्र पर पहुंचते ही उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 9:50 AM IST

आशा मालती और एएनएम सना खान ने दी जानकारी

झांसी: जिले में स्वास्थ्य मिशन में काम कर रही कुछ आशाओं ने अपनी आशा संगिनी पर आरोप लगाते हुए अपर निदेशक झांसी मंडल को शिकायत दी है. उन्होंने आशा संगिनी पर आरोप लगाया है कि वह उनसे प्रतिदिन नहाकर आने के लिए कहती हैं और हर काम के पैसे भी मांगा करती है. इसके अलावा समय समय पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है. शिकायत पर अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए है.

स्टाफ के सामने करती है बेइज्जत: हंसारी स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रही आशा मालती ने बताया कि उनके हंसारी ग्वालटोली की आशा संगिनी उन लोगों पर रोज नहाकर आने के लिए दबाव बनाती है. स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही सभी से पूछती है कि तुम सभी नहाकर आई हो कि नहीं. जिससे उन सभी आशाओं को बाकी स्टाफ के सामने बेइज्जत होना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आशा संगिनी के पास किसी काम के लिए जाओ, तो वह उसके एवज में पैसो की मांग करती है. पैसे न देने पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करती है.

पैसों की करती है मांग:मालती ने बताया कि इतना पैसे तो उन्हें सरकार की तरफ से नहीं मिलता जितना वह मांगती है. उनका कोई समय नहीं होता. कभी सुबह सात बजे तो कभी शाम 6 बजे बुला लेती हैं. जिससे उनका परिवार जीवन भी प्रभावित हो रहा है. संबंधित अधिकारियों को मौखिक शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन अपर निदेशक स्वास्थ्य झांसी मंडल के पास आना पड़ा. अब हम आशा संगिनी के साथ काम नहीं करना चाहते.

इसे भी पढ़े-हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, आशाओं का महंगे उपहार ले जाते वीडियो हुआ था वायरल

स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सना खान ने बताया कि इस तरह की और भी आशा हैं, जिनके साथ भी इस तरह का व्यवहार संगिनी के द्वार किया जाता है. आप किसी को जाति के नाम से नहीं पुकार सकतीं, रिपोर्ट हम बनाकर देते है. जिसको सत्यापन करने के लिए भी वो पैसे की डिमांड करती है, जो गलत है. इस बात की शिकायत ब्लॉक स्तर पर की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसलिए, हम सभी मिलकर आज अपर निदेशक स्वास्थ्य झांसी मंडल आरके सोनी के पास शिकायत करने के लिए आए हैं.

ब्लॉक अध्यक्ष ने उल्टा आशाओं का वेतन काटने की कही बात:बबीना ब्लॉक अधीक्षक सुमित मिशुरिया ने बताया कि इन आशाओं ने सीधे एडीएम से शिकायत की है, जो की गलत है. इस लिए इन सभी आशाओं का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है. इनकी शिकायतों की तो उसकी जांच करवाकर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. वहीं, अपर निदेशक स्वास्थ्य आरके सोनी ने बताया कि सबसे पहले तो इनको शिकायत लेकर अपने से उच्चाधिकारियों के पास जाना चाहिए. ये सभी सीधे हमारे शिकायत के लिए आ पहुंची. इनकी परेशानी सुन ली गई है और संबंधित अधिकारियों जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़े-सरकारी काम में लापरवाही बरतने वाली 169 आशाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : Dec 17, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details