झांसी: जिले में स्वास्थ्य मिशन में काम कर रही कुछ आशाओं ने अपनी आशा संगिनी पर आरोप लगाते हुए अपर निदेशक झांसी मंडल को शिकायत दी है. उन्होंने आशा संगिनी पर आरोप लगाया है कि वह उनसे प्रतिदिन नहाकर आने के लिए कहती हैं और हर काम के पैसे भी मांगा करती है. इसके अलावा समय समय पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है. शिकायत पर अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए है.
स्टाफ के सामने करती है बेइज्जत: हंसारी स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रही आशा मालती ने बताया कि उनके हंसारी ग्वालटोली की आशा संगिनी उन लोगों पर रोज नहाकर आने के लिए दबाव बनाती है. स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही सभी से पूछती है कि तुम सभी नहाकर आई हो कि नहीं. जिससे उन सभी आशाओं को बाकी स्टाफ के सामने बेइज्जत होना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आशा संगिनी के पास किसी काम के लिए जाओ, तो वह उसके एवज में पैसो की मांग करती है. पैसे न देने पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करती है.
पैसों की करती है मांग:मालती ने बताया कि इतना पैसे तो उन्हें सरकार की तरफ से नहीं मिलता जितना वह मांगती है. उनका कोई समय नहीं होता. कभी सुबह सात बजे तो कभी शाम 6 बजे बुला लेती हैं. जिससे उनका परिवार जीवन भी प्रभावित हो रहा है. संबंधित अधिकारियों को मौखिक शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन अपर निदेशक स्वास्थ्य झांसी मंडल के पास आना पड़ा. अब हम आशा संगिनी के साथ काम नहीं करना चाहते.
इसे भी पढ़े-हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, आशाओं का महंगे उपहार ले जाते वीडियो हुआ था वायरल