झांसी: मऊरानीपुर में धसान नदी के किनारे कुछ स्थानों पर पुरातत्व विभाग को पाषाणकालीन अवशेष खुदाई के दौरान मिले थे. उन जगहों में से किसी एक स्थल की बारिश में निरीक्षण करने के बाद एक बार फिर से खुदाई करने की तैयारी की जा रही है. निरीक्षण करने के बाद चयनित स्थानों में से किसी एक बेहतर स्थल पर दोबारा उत्खनन किया जाएगा. इस क्षेत्र में कई स्थानों पर पूर्व में हुए उत्खनन में पाषाणकालीन अवशेष मिले थे.
- पूर्व में हुए उत्खनन में पाषाणकाल के कई औजार मिले थे.
- उन अवशेषों की ठीक-ठाक आयु का अनुमान कर पाने में अभी भी मुश्किल आ रही है.
- पुरातत्व विभाग वर्षा ऋतु में उन टीलों और गांव का फिर से निरीक्षण करेगा.
- इनका पूर्व में उत्खनन किया जा चुका है.
- विभाग को उम्मीद है कि इससे तमाम नई चीजें सामने आ सकती हैं.