झांसी: सरकार की नीतियों से परेशान किसान और कामगार वर्ग की समस्याओं को लेकर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल 17 अक्टूबर से किसान कमेरा चेतना पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही हैं. इस पदयात्रा की शुरुआत झांसी से होगी और प्रदेश के 18 जनपदों में यह पदयात्रा पहुंचेगी.
सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर पदयात्रा
ईटीवी भारत से बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर इस यात्रा की शुरुआत झांसी मण्डल से हो रही है. इस पदयात्रा का उद्देश्य डॉ. सोनेलाल की विचारधारा को आगे रखते हुए कमेरा समाज की बात करना है. कमेरा समाज किसी जाति विशेष का नहीं होता, बल्कि यह सर्व समाज का प्रतिनिधित्व करता है.
पल्लवी पटेल ने कहा कि नोटबन्दी, जीएसटी और कोरोना काल के लॉकडाउन के बाद इस देश का किसान, कमेरा और बेरोजगार वर्ग बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा है. उन समस्याओं को जानकर, समझकर और जटिलताओं को लोगों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि सरकार इन समस्याओं का निदान कर सके.
18 जनपदों में जाएगी पदयात्रा
पल्लवी पटेल ने कहा कि कमेरा चेतना पदयात्रा 18 जनपदों से होकर गुजरेगी. लगभग 2,200 किमी की दूरी तय करना ही अपना दल का लक्ष्य है. हर जनपद में पैदल चलने का काम किया जाएगा. लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानेंगे, उनसे रोजगार की स्थिति, आर्थिक स्थिति और मौजूदा समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इन समस्याओं का वे समाधान किस तरह सोचते हैं, यह भी जानने की कोशिश करेंगे.
उपचुनाव लड़ेगी पार्टी
पल्लवी पटेल ने कहा कि यात्रा के दौरान संगठन पर भी उनकी नजर रहेगी. अपना दल जन अधिकार पार्टी और सुहेलदेव पार्टी के साथ विधान सभा सीटों के उप चुनाव में मैदान में है. सभी सीटों पर इस दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस पदयात्रा में जन अधिकार पार्टी, सुहेलदेव पार्टी और कोरी-कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा समाज साथ रहेगा.