उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में रिश्वत लेते धरे गए जूनियर क्लर्क - झांसी में एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के झांसी में सहायक निबन्धक फर्म के कार्यालय में घूस लेते एक जूनियर क्लर्क को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार समिति के नवीनीकरण के लिए तीन हजार रुपये की घूस मांगी थी.

etv bharat
झांसी में घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2019, 10:58 PM IST

झांसी: जनपद के नवाबाद थानाक्षेत्र के झोकन बाग इलाके में स्थित सहायक निबन्धक फर्म, सोसाइटी तथा चिट्स कार्यालय में रंगेहाथ घूस लेते एक जूनियर क्लर्क को मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन विभाग की टीम ने तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथ जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है.

घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को किया गिरफ्तार.

शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन से की थी शिकायत

  • जनपद के टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र के बगरौनी गांव के रहने वाले विजय पटेल ने एंटी करप्शन विभाग को शिकायत की थी.
  • शिकायत में कहा गया था कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार समिति के नवीनीकरण के लिए तीन हजार रुपये की घूस की मांग कार्यालय में तैनात जूनियर क्लर्क राम नरेश द्वारा की जा रही है.

शिकायत पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम का गठन किया गया. मंगलवार को सहायक निबन्धक कार्यालय में शिकायतकर्ता विजय पटेल ने जैसे ही पहले से तय तीन हजार रुपये की रकम कनिष्ठ क्लर्क राम नरेश को दी, हमारी टीम ने रंगे हाथ क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज कराया जा रहा है.
-सुरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details