उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर बकाया है 4 करोड़ रुपये का विकास शुल्क - अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी ने विकास शुल्क नहीं दिया

अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर झांसी विकास प्राधिकरण का लगभग 4 करोड़ रुपये विकास शुल्क बकाया है. विकास शुल्क जमा न करने के कारण प्राधिकरण शुल्क वसूली के लिए तहसील के माध्यम से कंपनी के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई करेगा.

अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर बकाया है 4 करोड़ रुपये का विकास शुल्क
अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर बकाया है 4 करोड़ रुपये का विकास शुल्क

By

Published : Aug 22, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 6:30 PM IST

झांसी :नामी हाउसिंग कंपनी अंसल बसेरा पर झांसी विकास प्राधिकरण का लगभग 4 करोड़ रुपये बकाया है. प्राधिकरण ने इसकी वसूली के प्रक्रिया तेज कर दी है. बता दें, कि पांच साल की निर्धारित अवधि बीत जाने के बावजूद कॉलोनी विकसित न करने और भूखंडों की बिक्री करने के बाद विकास शुल्क जमा न करने के मामले में हाउसिंग कंपनी अंसल बसेरा को झांसी विकास प्राधिकरण ने नोटिस भेजा है.

शुल्क जमा न करने वाली कंपनी पर उधारी वसूलने के लिए प्राधिकरण द्वारा रणनीति बना रही है. झांसी विकास प्राधिकरण का अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर लगभग 4 करोड़ रुपये विकास शुल्क बकाया है. बकाया रुपये जमा करने के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद भी हाउसिंग कंपनी ने विकास शुल्क जमा नहीं कराया है. अब झांसी विकास प्राधिकरण तहसील के माध्यम से कंपनी के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई करने जा रहा है.

अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी पर बकाया है 4 करोड़ रुपये का विकास शुल्क

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया, कि लगभग 7 वर्ष पूर्व कानपुर-ग्वालियर बाईपास मार्ग पर अंसल बसेरा हाउसिंग कंपनी ने कॉलोनी विकसित करने का काम शुरू किया था. इस कॉलोनी को 5 वर्ष में विकसित करने का अनुबंध था. पांच वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी कंपनी द्वारा कॉलोनी विकसित नहीं कराई गई है. कंपनी ने कुछ प्लॉट बेंचे हैं और इस टाउनशिप पर 4 करोड़ रुपये का विकास शुल्क बकाया है.

इस संबंध में कंपनी के दोनों पार्टनर्स को नोटिस जारी किया गया है. विकास शुल्क की राशि जमा नहीं की गई है, इसलिए वसूली प्रमाण पत्र तहसील को भेजा जा रहा है. वहीं, अब हाउसिंग कंपनी ने झांसी विकास प्राधिकरण को कॉलोनी निर्माण की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया है. प्राधिकरण कंपनी के आवेदन पर कॉलोनी निर्माण की अवधि को बढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी ने अभी तक बकाया विकास शुल्क जमा नहीं किया है. शुल्क जमा करने में हो रही देरी के कारण प्राधिकरण कंपनी पर बकाया वसूलने की रणनीति बना रहा है.

इसे पढ़ें- IRCTC कर्मचारियों ने केक कटकर किया राष्ट्रीय महिला एथलीट चैंपियन सीमा पुनिया का स्वागत

Last Updated : Aug 22, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details