झांसी:हजरत निजामुद्दीन से आंध्र प्रदेश की ओर जा रही निजामुद्दीन-आंध्रा संपर्क क्रांति में दो डिब्बों के बीच की कपलिंग बबीना स्टेशन से पहले चन्दावनी गांव के सामने टूट गई. कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. साथ ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद जैसे-तैसे ट्रेन की कपलिंग जोड़ने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन से आंध्रा की ओर जा रही निजामुद्दीन-आंध्रा संपर्क क्रांति भोपाल रेलमार्ग पर दो डिब्बे एस3 और एस4 के बीच की कपलिंग बबीना स्टेशन से पहले चन्दावनी गांव के सामने टूट गई. कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. ट्रेन मैनेजर के मैसेज मिलने पर इंजन रोका गया. करीब एक घंटे तक भोपाल ट्रैक पर गाड़ी खड़ी रही. इस वजह से अन्य गाड़ियां भी प्रभावित हुई. कपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. साथ ही झांसी बबीना के बीच तीसरी लाइन बन जाने से करीब 3 ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकाला गया.