झांसी: सरकारी राशन की दुकान के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए कई महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने सोमवार को डीएम से शिकायत की. चिरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शिकायती पत्र में कहा कि बिना खुली बैठक किए मनमाने तरीके से ग्राम प्रधान और सचिव ने दुकान का आवंटन किया है.
सरकारी राशन की दुकान के आवंटन में धांधली का आरोप, महिलाओं ने की डीएम से शिकायत - राशन की दुकान के आवंटन में धांधली का आरोप
यूपी के झांसी में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने सरकारी राशन की दुकान के आवंटन में धांधली का आरोप लगाया है. महिलाओं ने इसकी शिकायत डीएम से की है. महिलाओं का कहना है कि मनमाने तरीके से आवंटन किया गया है.
डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा गया कि ग्राम पंचायत बरल में सरकारी राशन की दुकान रिक्त चल रही है. इसका आवंटन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में करते हुए गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एजेंडे में शामिल करते हुए किया जाना चाहिए, लेकिन इसके आवंटन में मनमानी की गई है. शिकायत में कहा गया कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने मिलकर अपने नजदीकी स्वयं सहायता समूह को फर्जी हस्ताक्षर कर दुकान आवंटित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया. फर्जी हस्ताक्षर कर बैठक दिखाई गई है, जबकि पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ही नहीं किया गया. डीएम से मांग की गई है कि आवंटन खारिज कर पात्र स्वयं सहायता समूह को दुकान का आवंटन किया जाए.