झांसी:एडीएम कार्यालय पहुंचे पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा गौशाला में फर्जी तरीके से भूसे की उपलब्धता दिखाकर दो लड़कों की लगातार हाजिरी लगाई. इसी तरह गौशाला के फर्जी तरीके से अन्ना पशुओं की हाजिरी भर कर कोटेशन पर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है, जबकि शासन के पास आय-व्यय का ब्यौरा फर्जी तरीके से पेश किया जाता है.पार्षदों ने नगर पंचायत में चल रही करोड़ों की योजनाओं में लाखों के घोटाले की बात कही है.
झांसी: पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप - अब्दुल कलाम शौर्यकुंज योजना
उत्तर प्रदेश में पार्षदों ने शिकायत को लेकर एडीएम कार्यालय गरौठा नगर पंचायत पहुंचे. आरोप है कि शासन के पास आय-व्यय का ब्यौरा फर्जी तरीके से पेश किया जाता है.
पार्षदों ने लगाया है भ्रष्टाचार का आरोप.
उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी और लिपिक पर फर्जी तरीके से गौशाला, बोर्ड फंड, राजवित्त, स्वच्छ भारत मिशन ,14वां वित्त, एपीजे अब्दुल कलाम शौर्यकुंज योजना आदि मदों से फर्जी तरीके से धन का गबन करने और नगर की साफ सफाई में रुचि न लेना जैसे आरोप लगाए.
पहले इसकी शिकायत एसडीएम गरौठा से की जा चुकी है. लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई. एडीएम से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है.
-नागेंद्र शर्मा, एडीएम