उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः स्नातक MLC सीट पर 26 तक बनेंगे वोटर, 1.49 लाख लोगों ने किया आवेदन - इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद-झांसी स्नातक एमएलसी सीट पर चुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता के रूप में अब तक 1 लाख 49 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. मतदाता बनने के लिए 26 दिसम्बर तक दस जिलों के सामान्य निवासी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो.

etv bharat
इलाहाबाद-झांसी स्नातक MLC सीट पर 26 दिसम्बर तक बन सकेंगे वोटर.

By

Published : Dec 16, 2019, 5:46 PM IST

झांसी: विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता के रूप में अब तक 1 लाख 49 हज़ार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इस सीट पर मतदाता बनने के लिए 26 दिसम्बर तक दस जिलों के सामान्य निवासी आवेदन कर सकते हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए. इस सीट पर झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रयागराज जनपदों के स्नातक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इलाहाबाद-झांसी स्नातक MLC सीट पर 26 दिसम्बर तक बन सकेंगे वोटर.

स्नातकों को वोटर बनाने की मुहिम
सभी स्नातकों को मतदाता के रूप में जोड़ने के लिए सभी सरकारी दफ्तरों में तैनात और इस क्षेत्र के सामान्य निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है. जिलाधिकारियों के माध्यम से कोशिश हो रही है कि सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सभी स्नातक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं. इसके साथ ही डिग्री कालेजों के प्राचार्यों से भी अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने में सहयोग लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

26 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक स्नातक मतदाता बनें. इसके लिए प्रयास हो रहे हैं और 26 दिसम्बर तक इन्हें वोटर बनने का अवसर दिया गया है. इसमें आपत्तियां मिलेंगी. उनका निस्तारण 10 जनवरी तक होगा और 16 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details