झांसी: विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता के रूप में अब तक 1 लाख 49 हज़ार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इस सीट पर मतदाता बनने के लिए 26 दिसम्बर तक दस जिलों के सामान्य निवासी आवेदन कर सकते हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए. इस सीट पर झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रयागराज जनपदों के स्नातक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
स्नातकों को वोटर बनाने की मुहिम
सभी स्नातकों को मतदाता के रूप में जोड़ने के लिए सभी सरकारी दफ्तरों में तैनात और इस क्षेत्र के सामान्य निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है. जिलाधिकारियों के माध्यम से कोशिश हो रही है कि सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सभी स्नातक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं. इसके साथ ही डिग्री कालेजों के प्राचार्यों से भी अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने में सहयोग लिया जा रहा है.