झांसीः उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के सभी स्टेशन बहुत जल्द वाई-फाई सुविधा से लैस होंगे. रेलवे ने मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा की शुरुआत कर दी है और बचे हुए स्टेशनों पर आने वाले दिनों में जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है. रेलवे का दावा है कि इंटरनेट सुविधा के विस्तार के बावजूद स्टेशनों पर रेलवे की वाई-फाई सुविधा को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं.
झांसी: रेलवे मंडल के सभी स्टेशन जल्द होंगे वाई-फाई सुविधा से लैस
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के सभी स्टेशन बहुत जल्द वाई-फाई सुविधा से लैस होंगे. रेलवे ने मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा की शुरुआत कर दी है. साथ ही बचे हुए स्टेशनों पर आने वाले दिनों में जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है.
अधिकांश स्टेशनों पर सुविधा शुरू
रेलवे के मुताबिक झांसी मंडल के हेतमपुर-आगासोद रेलखंड, झांसी-भीमसेन रेलखंड, झांसी-महोबा, महोबा-खजुराहो, ललितपुर-खजुराहो, बांदा-भीमसेन और बांदा-चित्रकूट रेलखंड पर वाई-फाई सुविधा शुरू की जा चुकी है. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को यह वाई-फाई सुविधा रेल वायर नाम से उपलब्ध होगी.
कुछ स्टेशनों पर चल रहा काम
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जल्द ही सभी स्टेशनों पर वाई-फाई का काम पूरा हो जाएगा. इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. सभी सेक्शनों पर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध करा दिया है. बचे हुए स्टेशनों पर भी जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध करा देंगे. दतिया, डबरा सहित कुछ अन्य स्टेशन बचे हैं, इन स्टेशनों पर बहुत जल्द यह सुविधा शुरू हो जाएगी.