झांसी : ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफीसर्स एसोसिएशन के महासचिव दिलीप साहा ने कहा कि केंद्र गैर कानूनी ढंग से बैंकों का विलय करने पर आमादा है. उनका संगठन इसका पुरजोर विरोध कर रहा है.
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन का त्रैवार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न - all india punjab national bank officers
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन का त्रैवार्षिक अधिवेशन जिले के एक होटल में सम्पन्न हुआ. आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि फील्ड महाप्रबंधक बी के जोयल ने कहा कि बैंक अधिकारियों को किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की गलत नीतियों के कारण बैंक घाटे में जा रहे हैं. जिसका खामियाजा बैंकर्स को भुगतना पड़ रहा है. बैंक प्रबन्धन लगातार उत्पीड़न कर रहा है. महासचिव ने कहा कि वेतनवृद्धि के लिए आइबीए (इण्डियन बैंक ऑफ एसोसिएशन) जल्दी में है. हमें उनका प्रस्ताव मंजूर नहीं है. जब तक आशानुरूप वेतन वृद्धि का प्रस्ताव आइबीए नहीं मानता विरोध जारी रहेगा.
मुख्य अतिथि अंचल प्रबन्धक बीएस मान ने कहा कि हमने 31 मार्च तक 10 हजार करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है. विगत दिनों में पीएनबी ने लक्ष्य से 3 गुना अधिक वसूली कर ली है.
अधिवेशन के दौरान मण्डल सचिव सीबी आर्य ने संगठन के कार्यो की आख्या व कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मोहन अवस्थी ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया. अतिथियों द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया.