झांसी:जनपद में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज एक नया राजनीतिक मोड़ इस मामले में आ जाता है. बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचेंगे.
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव आज जाएंगे झांसी, पुष्पेंद्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात - पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार को सीएम योगी मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे. इसके बाद वह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से बाई रोड झांसी के लिए रवाना होंगे. अखिलेश यादव झांसी के एरच थाना क्षेत्र पहुंचकर पुष्पेंद्र यादव के पैतृक गांव करगवां जाएंगे. गांव पहुंचकर वे मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे. सपा के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव द्वारा यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से शांति वाला बताया जा रहा है.
मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव जनपद के शहर मुख्यालय की ओर रवाना होंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. सर्किट हाउस में अखिलेश यादव अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं और आगे की रणनीति भी तय कर सकते हैं. फिलहाल अखिलेश यादव के कार्यक्रम को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है.