झांसी: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कोई पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाह रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले लगभग साढ़े चार महीने में कई बार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आ चुके हैं. पीएम और सीएम पूर्वांचल के साथ ही वह बुंदेलखंड को भी साध रहे हैं. सपा भी कोई कसर नहीं रखना चाह रही. इसी क्रम में सूबे के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड के दौरे पर आ रहे हैं.
अखिलेश यादव एक दिसंबर को लखनऊ से निजी हेलीकॉप्टर से बांदा आएंगे जिसके बाद वह जन संपर्क करेंगे. साथ ही महोबा में जनसभा को संबोधित करेंगे. रात को वह महोबा में रुकेंगे और अगले दिन सुबह हेलीकॉप्टर से ललितपुर जाएंगे. वहां गनोट बाग के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर दोपहर में हेलीकॉप्टर से झांसी आएंगे. रात को वह झांसी ही रुकेंगे और 3 दिसंबर को झांसी में जनसंपर्क करते हुए मौठ पहुंचेंगे.