उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, कहा- पुलिस ने की हत्या - राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में अखिलेश यादव बुधवार को जिले के करगुवां गांव पहुंचे. जहां अखिलेश ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने जानबूझ कर हत्या की है.

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया.

By

Published : Oct 9, 2019, 9:17 PM IST

झांसी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को झांसी के करगुवां गांव पहुंचे. यहां कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए. उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में मामले के जांच की मांग की है.

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया.

पुलिस ने जान बूझकर की हत्या
अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी का पुलिस प्रशासन जो कहानी बता रहा है, उससे कोई सन्तुष्ट नहीं है. पुलिस ने जानबूझ कर हत्या की है. परिवार के लोगों को अभी तक यह नहीं मालूम कि पुष्पेंद्र की मौत कितने बजे हुई है. यह तो पुलिस ही बता पाएगी कि मौत कितने बजे हुई है. पोस्टमार्टम के समय परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. परिवार के लोग चाहते हैं कि मुकदमा दर्ज हो. जिसने हत्या की है, उसके खिलाफ अभी केस दर्ज नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से की मुलाकात

सिटिंग जज के माध्यम से मामले की जांच हो. पुलिस प्रशासन की जांच पर हमें भरोसा नहीं है. इस घटना के पीछे बड़ी साजिश है. एक एसओ को बचाने के लिए सारे अधिकारी एक हो गए हैं. जिसने हत्या की है, उसको जेल जाना चाहिये. उस पर केस दर्ज होना चाहिए.
-अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details