झांसी: जिले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को सेमरी गांव में एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर एक बार फिर से प्रदेश सरकार और पुलिस पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले पुष्पेंद्र की हत्या कर दी गई थी, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल पाया.
अखिलेश ने कहा कि इस केस में एक साल तक कुछ नहीं होगा. एक साल बाद नेटवर्क से सीडीआर से कोई रिकॉर्ड नहीं निकाल सकते, जब रिकॉर्ड नहीं निकलेगा तो कोई चीज साबित कैसे होगी. एक साल ऐसे ही घुमाते रहेंगे और केस खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें-PWD इंजीनियरों की गाय-बैल पकड़ने की लगी थी ड्यूटी, आदेश लिया गया वापस
दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि बुन्देलखंड में कितनी बड़ी घटनाएं हुई हैं. किसान आत्महत्या तो कर ही रहा है. हमीरपुर में एक साथ बेटियों के साथ कितनी गलत घटनाएं हुईं. दुनिया में सबसे ज्यादा घटनाएं यहां हो रही हैं. दुष्कर्म जैसी घटनाएं समाज में हुईं तो कोई यहां व्यापार करने नहीं आएगा.
भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को नफरत की बीमारी है. जहां सबसे ज्यादा गन्दगी होगी, वहां भाजपा सबसे पहले कूद जाएगी. ये कितनी गन्दगी फैला सकते हैं, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. दिल्ली की जनता समझदार है. भारतीय जनता पार्टी को जीरो सीटें देने जा रही है.