झांसी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. झांसी में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश की ऐसी हालत कर दी है कि जहां देखो वहां आवारा सांड घूमते दिखाई दे रहे हैं.
झांसी में बोले अखिलेश, योगी जी जहां जा रहे हैं वहां उनका सांड कर रहा स्वागत
झांसी में जनसभा को संबोधित कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सीएम योगी पर जमकर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल हमारे मुख्यमंत्री योगी जी जहां जाते हैं, वहां उनका स्वागत सांड कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल हमारे मुख्यमंत्री योगी जी जहां जाते हैं, वहां उनका स्वागत सांड कर रहे हैं. अभी हरदोई में सीएम योगी का सुरक्षा चक्र तोड़कर सांड आ गया था. अखिलेश यादव ने कहा कि सांड मुख्यमंत्री से अपनी परेशानी बताना चाहता था. वह मुख्यमंत्री के दरबार में दरख्वास्त लेकर आया था. अखिलेश यादव ने कहा कि वहां पुलिस के जवान भी सांड को नहीं रोक पाए और वह सीधा हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गया.
अखिलेश ने कहा कि सांड मुख्यमंत्री से पता नहीं कौन सी शिकायत करना चाहता था. अभी जब मैं कन्नौज में था, तो सांड हेलीपैड ढूंढता-ढूंढता चला आया और हेलीपैड में घुस गया. वहां मौजूद पुलिस के जवान समझ रहे थे कि गलत जगह आ गया है, लेकिन उनसे अपनी सींग से जो इलाज किया, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सांड को समझाने में लगभग आधा घंटा भागादौड़ी हुई. अखिलेश यादव ने कहा कि सांड को बताया गया कि सांड भाई आप गलत हेलीपैड पर आ गए हो, जिन्हें ढूंढ रहे हो वह यहां नहीं आ रहे हैं. सांड बेचारे को जब यह पता लगा तो वह चुपचाप चला गया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने प्रदेश की ऐसी हालत कर दी है कि जहां देखो वहां सांड घूम रहे हैं.