झांसी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर मामले में सपा कोर्ट भी जाएगी और सड़क पर भी संघर्ष करेगी. अखिलेश ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. सरकार इस मामले में जो चीजें दिखा रही है. वह कोर्ट के सामने रखी जाएंगी. अखिलेश यादव ने कहा कि कोर्ट निश्चित रूप से सभी अधिकारियों को जेल भेजेगी. बुधवार को पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने गुरुवार को झांसी में इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी.
सीसीटीवी खंगालने की मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि फर्जी एनकाउंटर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. अगर वह गाड़ी चोरी कर भाग रहा था तो सब कुछ कहीं न कहीं सीसीटीवी में रिकार्ड होगा. कोई चला कर आ रहा होगा तो वह सीसीटीवी में होगा. इसमें जिन लोगों की भूमिका है, उनकी लोकेशन पता की जा सकती है. अखिलेश ने कहा कि यह हत्या हुई है. फेक एनकाउंटर है. इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. तभी उस परिवार को न्याय मिल पायेगा.