झांसी: जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने झांसी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in jhasi) ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगा रही है. इस सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
मुलाकात के बाद जेल से अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की किसी भी समस्या का उसके पास समाधान नहीं है इसलिए वह समाजवादियों व आमजन को चिन्हित कर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है. बीजेपी अपनी कमियां छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि दीप नारायण सिंह यादव निर्दोष हैं. उन्हें साजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. जेल में बंद पूर्व विधायक निर्दोष साबित होंगे. जल्द ही वह जेल से रिहा होंगे.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस पूर्व विधायक के पुत्र दीपांकर को देर रात इसलिए घर से उठा ले गई कि पिता को हाजिर कर दो तो पुत्र को छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने कई पुलिस अफसरों से वार्ता की तो अफसरों ने बताया की उन पर दबाव है.
उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद लोगों को झूठे फर्जी मुकदमे में फंसा रहा हो तो आप कितने भी ईमानदार हो जेल चले जाएंगे. साथ ही अखिलेश यादव ने पत्रकारों को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने कहा कि सारी एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रहीं हैं. वह बोले कि सारी एजेंसियों का एक ही काम है, समाजवादी लोगों की जांच करो और फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेज दो.