उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में बढ़ा खेती का क्षेत्रफल, समृद्ध हो रहे किसानः कृषि मंत्री - योगी सरकार

झांसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना के कारण खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है. कृषि मंत्री झांसी मंडल की कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Jun 3, 2021, 9:19 PM IST

झांसीः प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना के कारण खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है और किसानों की आमदनी में भी इससे इजाफा हुआ है. झांसी मंडल की कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री ने झांसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से यह बात कही.

बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर खेत तालाब बनाये गए
कृषि मंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर खेत तालाब बनाये गए हैं. इस साल झांसी मंडल को 3730 खेत तालाब का लक्ष्य दिया है. झांसी में 1492, ललितपुर में 746 और जालौन में 1492 तालाब का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना से बुंदेलखंड में भूजल स्तर बढ़ा है और खरीफ सीजन में बुवाई का क्षेत्रफल भी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने रहीमाबाद कृषि फार्म का किया निरीक्षण

खेत तालाब योजना से खेती का क्षेत्रफल बढ़ा
मंत्री ने कहा कि पूरे बुंदेलख में पहले आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ की खेती हुआ करती थी. अब 80 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ का बीज उपलब्ध कराने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है. इसका परिणाम यह हुआ कि बड़े पैमाने पर खरीफ की खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है. सिचाई के लिए खेत तालाब योजना से भी खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है.जिसकी वजह से अब लगभग तेरह लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती हो रही है. योगी सरकार में बुंदेलखंड का किसान आर्थिक रूप से समृद्धि की ओर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details