झांसीः प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना के कारण खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है और किसानों की आमदनी में भी इससे इजाफा हुआ है. झांसी मंडल की कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री ने झांसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से यह बात कही.
बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर खेत तालाब बनाये गए
कृषि मंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर खेत तालाब बनाये गए हैं. इस साल झांसी मंडल को 3730 खेत तालाब का लक्ष्य दिया है. झांसी में 1492, ललितपुर में 746 और जालौन में 1492 तालाब का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना से बुंदेलखंड में भूजल स्तर बढ़ा है और खरीफ सीजन में बुवाई का क्षेत्रफल भी बढ़ा है.