झांसी :डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया में देश की कई प्रतिष्ठित संस्थाएं तकनीकी सलाह देंगी. इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. आईआईटी बीएचयू, आईआईटी कानपुर, एचएएल जैसी कई संस्थाओं के साथ सरकार का समझौता हुआ है. ये संस्थाएं सरकार और डिफेंस कॉरिडोर की कंपनियों की सलाहकार के रूप में तकनीकी मदद करेंगी
सरकार ने कई संस्थाओं से किया है समझौता
- झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के पहले चरण में 700 हेक्टेयर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है.
- जिन एक्सपर्ट संस्थाओं से एमओयू हुआ है, वे संस्थाएं कंपनियों को उनके डीपीआर बनाने सहित अन्य कामों में तकनीकी सलाह देंगी.
- संस्थाएं सरकार को भी तकनीकी सलाह देंगी, जिससे परियोजना को उपयुक्त तरीके से लागू किया जा सके.
- डिफेंस कॉरिडोर के लिए सरकार का कई विशेषज्ञ संस्थाओं से एमओयू हुआ है.
- आईआईटी बीएचयू, आईआईटी कानपुर, एचएएल एसेसरीज डिवीजन, एचएएल एविऑनिक्स डिवीजन जैसी संस्थाओं के साथ ही फेडरेशन ऑफ इनोवेटिव मैनुफैक्चरर्स अलीगढ़, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पीटीसी इंडस्ट्रीज के साथ भी एमओयू हुआ है.