झांसीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा का बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कचहरी चौराहे पर घेराव किया. निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरगोविंद कुशवाहा के घर जाकर उनके आवास के घेराव की योजना बनाई थी. लेकिन कचहरी चौराहे पर राज्यमंत्री की गाड़ी देख आंदोलनकारियों ने उन्हें यहीं पर रोक लिया और पृथक राज्य के समर्थन में आवाज उठाने की मांग की. इसके साथ ही राज्य निर्माण के समर्थन में नारेबाजी भी की.
इस मौके पर मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने आंदोलनकारियों की मांग पर राज्य निर्माण के समर्थन में पत्र लिखा. उन्होंने पत्र लिखकर मोर्चा के पदाधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि बिना अलग राज्य बने बुन्देलखंड का विकास सम्भव नहीं है. उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि वे बुन्देलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि वे अपने राजनैतिक दल के उचित मंचों पर पृथक बुन्देलखंड राज्य की बात हमेशा उठाते आए हैं और उठाते रहेंगे.