उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफरोज उर्फ नीलम की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कब्र से निकाला गया शव - अफरोज उर्फ नीलम

मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली अफरोज उर्फ नीलम की सन्दिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रेमनगर थानाक्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से कब्र की खुदाई कर उसका शव बाहर निकाला गया. इस दौरान झांसी पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस और स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूद रहे.

खोदा गया कब्र.
खोदा गया कब्र.

By

Published : Jul 16, 2021, 2:04 PM IST

झांसीः मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली अफरोज उर्फ नीलम की सन्दिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को प्रेमनगर थानाक्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से कब्र की खुदाई कर उसका शव बाहर निकाला गया. इस दौरान झांसी पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस और स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली नीलम अहिरवार की छह जुलाई को सन्दिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने के बाद झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

इसके बाद ससुराल के लोगों ने झांसी में रिश्तेदारों की मदद से क्रबिस्तान में शव को दफन कर दिया था. बाद में मृतका के पिता ने छतरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप नीलम के पति तालिब खान और अन्य रिश्तेदारों पर लगाया था. अंतरधार्मिक विवाह होने के कारण छतरपुर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौत की परिस्थितियों की जांच शुरू की है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
बताया जा रहा है कि छतरपुर के सिविल लाइन की रहने वाली नीलम अहिरवार उर्फ अफरोज की शादी लगभग चार साल पहले, वहीं के रहने वाले तब्बू उर्फ तालिब खान से हुई थी. नीलम की छह जुलाई को सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस और मृतका के परिजनों को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. मृतका के पिता की शिकायत पर केस की जांच कर रही, मध्य प्रदेश पुलिस ने शव को कब्र से निकालने के लिए झांसी जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को कब्र की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- पहली बीवी के रहते कर ली दूसरी शादी, फिर जानें क्या हुआ

मृतका के पिता के मुताबिक 2015 में नीलम का तालिब खान ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने लड़की को बरामद किया, लेकिन परिवार के सुपुर्द न कर आश्रय गृह में रखा गया. बाद में तालिब खान ने नीलम से शादी कर ली. नीलम ने मौत से कुछ दिन पहले फोन पर बताया था कि पति और उसके रिश्तेदार उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. उसने हत्या की भी आशंका जताई थी. पिता के मुताबिक जब बेटी से मिलने उसके घर पहुंचे तो उसके पड़ोस के लोगों ने बताया कि बेटी को सफेद कपड़ो में लपेट कर ससुराल के लोग कहीं ले गए हैं. जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मध्य प्रदेश पुलिस के सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने केस दर्ज कराया है. जांच के मकसद से शव को बाहर निकाला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details