उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ग्राम सभा की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा, आरोपी पर होगी कार्रवाई - प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

यूपी के झांसी जिले में मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के मेलोनी गांव में एसडीएम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही.

administration removed illegal possession from gram sabha land in jhansi
झांसी में तहसील प्रशासन ने ग्राम सभा की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.

By

Published : Feb 4, 2020, 5:33 AM IST

झांसी: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेलोनी गांव में सरकारी ट्यूबवेल भू-माफियाओं द्वारा ध्वस्त कर दिए जाने और ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे की सूचना पर सोमवार को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि यहां जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग का काम चल रहा था.

तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई.

एसडीएम सतीश चन्द्र ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जेसीबी से नष्ट कराया. इस मौके पर कार्रवाई की सूचना कब्जाधारकों को भी दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा.

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसे जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया गया. अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
- सतीश चन्द्र, एसडीएम, मऊरानीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details