उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के दौरे को लेकर पुलिस अफसरों की हुई ब्रीफिंग, तैयारियों को दिया अंतिम रूप - 9 मार्च को सीएम योगी का झांसी दौराट

सीएम योगी 9 मार्च को झांसी का दौरा करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज झांसी परिसर में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस बल को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया.

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां.
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां.

By

Published : Mar 8, 2021, 10:37 PM IST

झांसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज झांसी परिसर में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस बल को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से पूर्व उनकी सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया.

ब्रीफिंग में मौजूद पुलिस अधिकारी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को दोपहर झांसी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री ग्राम बुढ़पुरा जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नगर निगम में स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखेंगे और निरीक्षण करेंगे. इसके बाद नवनिर्मित अटल पार्क का निरीक्षण करेंगे. शाम को मुख्यमंत्री मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़ें-किसने भेजी ममता बनर्जी को 51 हजार राम नाम से बनी खास पेंटिंग

शाम के समय मुख्यमंत्री झांसी में ही रात्रि प्रवास करेंगे और 10 मार्च की सुबह रवाना होंगे. सीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री जनसभा के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटेंगे. जिले के अफसर खामियों को ढंकने में जुटे हुए हैं, जिससे सीएम के दौरे पर किसी तरह किसी विभाग के काम की पोल न खुले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details