उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा, प्रशासन ने रोका - झांसी खबर

झांसी में एनएसयूआई ने राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में मंगलवार को छात्र किसान अधिकार यात्रा का आयोजन हुआ. आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने झांसी के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग से ट्रैक्टर परेड और यात्रा की शुरुआत की.

एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा
एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा

By

Published : Jan 26, 2021, 1:48 PM IST

झांसी : एनएसयूआई ने राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में मंगलवार को छात्र किसान अधिकार यात्रा का आयोजन हुआ. आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने झांसी के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग से ट्रैक्टर परेड और यात्रा की शुरुआत की.

एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा
आपको बता दें कि ट्रैक्टर परेड और यात्रा को शहर स्थित गांधी उद्यान तक जाना था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और किसानों को रोक दिया. एसडीएम मोंठ मौके पर पहुंचे और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसके बाद ट्रैक्टर परेड को रोक दिया गया. यात्रा में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव जीशान रजा, विश्विद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिषेक दादू, आकाश पराशर, सुमित दांगी, आशुतोष तिवारी, राजीव दांगी, सुदीप झा, अनुज दांगी, मयंक कपूर, भारतेंद्र तिवारी, कुश दांगी, रमेश, अन्नू दांगी, रवि मुखिया, लला दांगी, पप्पू एवं स्थानीय किसान शामिल रहे.
एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details