एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा, प्रशासन ने रोका - झांसी खबर
झांसी में एनएसयूआई ने राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में मंगलवार को छात्र किसान अधिकार यात्रा का आयोजन हुआ. आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने झांसी के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग से ट्रैक्टर परेड और यात्रा की शुरुआत की.
![एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा, प्रशासन ने रोका एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10386377-1052-10386377-1611648952735.jpg)
एनएसयूआई ने निकाली छात्र किसान अधिकार यात्रा
झांसी : एनएसयूआई ने राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में मंगलवार को छात्र किसान अधिकार यात्रा का आयोजन हुआ. आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने झांसी के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग से ट्रैक्टर परेड और यात्रा की शुरुआत की.