झांसी: पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाग लेने एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी डॉ ओ. पी. सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने हाथों में माइक थामकर गाना गया. इस दौरान लोग झूमते और ताली बजाते आनंदित होते नजर आए.
झांसी: एडीजी और एसएसपी का अलग अंदाज, गाना सुनाकर लोगों को किया आनंदित - झांसी पुलिस लाइन जन्माष्टमी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एडीजी और एसएसपी अलग ही अंदाज में नजर आये. कार्यक्रम के दौरान दोनों ने हाथों में माइक थामकर लोगों को गाना सुनाकर खुब आनंदित किया.
जन्माष्टमी के मौके पर एडीजी और एसएसपी ने गाया गाना.
अलग ही रंग में नजर आये अधिकारी-
- जन्माष्टमी कार्यक्रम में ADG प्रेम प्रकाश और SSP डॉ ओ. पी. सिंह अलग रंग में दिखाई दिए.
- कार्यक्रम के दौरान हाथों में माइक थामकर दोनों ने लोगों को गाना सुनाया.
- इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग झूमते और ताली बजाते नजर आए.
- पुलिस के जवान भी अफसरों के इस अंदाज से काफी उत्साहित दिखे.
यह भी पढ़े: झांसी : पूर्व कैबिनेट मंत्री का बयान बुन्देलखण्ड को यूपी और एमपी में बांटा गया है