लकी के दिल के छेद का इलाज विदेशी डॉक्टर से कराएंगे सोनू सूद - lucky treated at srcc hospital
झांसी में एक मजदूर के बेटे के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. पैसों की कमी के चलते मजदूर के बेटे की सर्जरी नहीं हो पा रही थी. सोनू सूद की ओर से इस परिवार को मुंबई बुलाया गया है. धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं.
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
झांसी: शिवाजी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के मजदूर के नौ साल के बेटे लकी के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. इस बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने तमाम बड़े अस्पतालों में बच्चे को दिखाया, पैसों की कमी के चलते सर्जरी में बाधा आ रही थी.
Last Updated : Feb 2, 2021, 4:25 PM IST