झांसी: जिले के दो गैंगस्टरों की संपत्ति शुक्रवार को डीएम के आदेश पर कुर्क की गई. अपर सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्क की कार्रवाई को अंजाम दिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र कुशवाहा की लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति और कामरान की लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की गई. दोनों गैंगस्टरों की कुल 1.80 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई.