झांसी:ललितपुर जिले में तैनात महिला सिपाही आयशा खातून ने झांसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. महिला कांस्टेबल ने झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी को बुधवार को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि नवाबाद थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने रंजिशन उसके बेटे के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
झांसी: ललितपुर में तैनात महिला सिपाही के बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई - gunda act action against son of lady constable
महिला सिपाही के बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद महिला सिपाही ने झांसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही मामले को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी को शिकायती पत्र भी दिया है. जानिए पूरा मामला...
![झांसी: ललितपुर में तैनात महिला सिपाही के बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई महिला सिपाही](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9589611-886-9589611-1605768994105.jpg)
महिला सिपाही
महिला सिपाही के बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई.
सिपाही ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसके बेटे साहिल अनवर की कुछ लड़कों से लड़ाई हो गई थी. आरोप है कि जिस लड़के से लड़ाई हुई थी, वह एक तत्कालीन सब इंस्पेक्टर का रिश्तेदार था. इसी कारण मामूली झगड़े की घटना में उसके बेटे के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी गई. महिला सिपाही के मुताबिक उसके बेटे ने इसी वर्ष इंटरमीडियट की परीक्षा दी है.
Last Updated : Nov 19, 2020, 2:39 PM IST