झांसी: यूपी में सीएम योगी की दोबारा सरकार आने के बाद अवैध अतिक्रमण और जमीन कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसके इसी कड़ी में रविवार को झांसी नगर निगम ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस अभियान के चलते प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मौजा गढ़िया गांव में नगर निगम पानी टंकी के पास एक सरकारी जमीन को खाली कराया गया है.
बता दें कि नगर निगम की खाली पड़ी जमीन रकबा नंबर 1590 पर अवैध तरीके से भू-माफियाओं की तरफ से कब्जा किया जा रहा था. खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था. एक तरफ की बाउंड्री वॉल कंप्लीट भी कर ली गई थी. जिसे आज झांसी नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर जाकर तोड़ दिया और नगर निगम की जमीन को खाली करा लिया गया है.