झांसी: अवैध कब्जे के खिलाफ झांसी नगर निगम की तरफ से अभियान चालाया जा रहा है. इसके चलते सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में अवैध कब्जाकर बनाए गए मैरिज हॉल को नगर निगम ने ध्वस्त कर हजारों वर्गफीट जमीन को कब्जामुक्त करा लिया. इन दौरान नगर निगम प्रशासन ने संदेश किया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें कि पूरे प्रदेश में अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करवाने की कार्रवाई चल रही है. इसके चलते झांसी प्रशासन की तरफ से भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में सरकारी जमीन पर रामराजा मैरिज हॉल बना हुआ था. नगर निगम ने इसे खाली कराने के लिए कई बार नोटिस दिया था, लेकिन जमीन खाली नहीं हुई. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची.