उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप की कोशिश और हत्या का आरोपी गिरफ्तार - झांसी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

झांसी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के आरोपी संदीप जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को मृतका के परिजनों की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट और 302 के तहत केस दर्ज किया गया था.

झांसी रेप का आरोपी गिरफ्तार
झांसी रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 8:10 PM IST

झांसी: नवाबाद थानाक्षेत्र के करगुवां में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश में हत्या के आरोपी संदीप जैन को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को घटना के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने इस मामले में रविवार को आरोपी की निशानदेही पर करगुवां मोहल्ले में घटनास्थल से बच्ची की रक्तरंजित एक जोड़ी चप्पल और वह लोटा बरामद किया, जिसे लेकर वह दूध लेने गई थी. फील्ड यूनिट टीम ने आरोपी का फिंगर प्रिंट लिया और डीएनए जांच के लिए जिला अस्पताल में ब्लड सैंपल प्रिजर्व कराया गया.

शनिवार को मृतका के परिजनों की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट और 302 के तहत केस दर्ज किया गया था. आरोपी के बयान के बाद उसके खिलाफ आईपीसी 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं. आरोप है कि शनिवार सुबह घर से दूध लेने निकली आठ साल की बच्ची की संदीप जैन ने दुष्कर्म के प्रयास में बेरहमी से हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details