उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: गर्मी से राहत के लिए श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रतिमा के लिए लगाया एसी - झांसी में गर्मी से लोगों का बुरा हाल

गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि पारा 50 तक पहुंच रहा है. ऐसे में सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने गर्मी से राहत के लिए भगवान की प्रतिमाओं के लिए कहीं कूलर तो कहीं पंखे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, चतुर्भुजी मां गायत्री की प्रतिमा के भक्तों ने एसी तक लगवा दिया.

भगवान की प्रतिमा के लिए लगाया एसी

By

Published : Jun 5, 2019, 5:05 PM IST

झांसी: गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अब मंदिरों में भगवान की प्रतिमा के लिए भी गर्मी से राहत पाने के इंतजाम किए गए हैं. सिद्धेश्वर मंदिर में पुजारी ने श्रद्धालुओं की मदद से देवी की प्रतिमा के पास एसी लगाया है.

भगवान की प्रतिमा के लिए लगाया एसी

भगवान के प्रति भक्तों का प्रेम

पुजारियों का मानना है कि जब मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हो जाती है तो उसमें भी भावनाएं होती हैं और उन्हें भी गर्मी-सर्दी का अहसास होता है. मंदिर के पुजारी ने कहा कि भक्त जैसी सुख-सुविधाओं से ज्यादा अपने भगवान को प्रेम करते हैं. ऐसे में जिन सुख-सुविधाओं में वो रहते हैं अपने भगवान को भी वैसे ही रखने का प्रयास करते हैं.

भगवान के लिए गर्मी से राहत के इंतजाम

गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि पारा 50 तक पहुंच रहा है. ऐसे में सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने गर्मी से राहत के लिए भगवान की प्रतिमाओं के लिए कहीं कूलर तो कहीं पंखे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details