झांसी:लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटने पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई की जाएगी. डीएम आंद्रा वामसी ने इस संबंध में प्रशासनिक अफसरों और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनकी स्थिति के सम्बंध में जानकारी करते हुए उन्हें सक्रिय कराएं.
दरअसल, लॉकडाउन के नए दिशा-निर्देशों के तहत बहुत सारी आवश्यक गतिविधियों में सरकार की ओर से आम लोगों को छूट दिए जाने की तैयारी है. इन सबके बीच प्रशासन और पुलिस की यह जिम्मेदारी होगी कि किसी भी स्थान पर भीड़ का जमावड़ा न हो और संक्रमण के फैलने की संभावना को नियंत्रित किया जा सके. ऐसे में भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर लोगों को चेतावनी जारी करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेकर कार्रवाई की जाएगी.