झांसी: कृषि कानूनों के खिलाफ कचहरी चौराहे पर गांधी उद्यान में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर समर्थन दिया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों को खाद्य सामग्री देते हुए आंदोलन जारी रहने तक हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.
गांधी उद्यान में अनिश्चितकालीन आंदोलन
किसानों को खाद्यान्न देने पहुंचे आप कार्यकर्ता प्रदर्शन में हुए शामिल
झांसी में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में आप कार्यकर्ता खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे. यहां उन्होंने आंदोलन जारी रहने तक हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद आप कार्यकर्ता प्रदर्शन में खुद भी शामिल हुए.
कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में किसान रक्षा पार्टी ने झांसी में अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की है. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ के साथ जिले भर से आये किसानों ने कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान में डेरा डाल रखा है और दिन-रात यहीं जमे हुए हैं.
व्यापारियों से मांगेंगे मदद
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है, उसी तरह हम झांसी में भी आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. यहां हमने आज कुछ खाद्य सामग्री भेंट की है. यहां जब तक आंदोलन चल रहा है, खाद्य सामग्री की जो भी जरूरत होगी, उसे हम पार्टी की ओर से पूरी करने की कोशिश करेंगे. हम व्यापारियों से भी आंदोलन के लिए सहयोग मांगेंगे.