झांसी:आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह झांसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा भयावह रूप ले चुकी है. इस हिंसा में हिन्दू, मुसलमान, पुलिसवाले सभी मारे गए हैं. सरकार कब जागेगी, अमित शाह कब जागेंगे. वहां सेना बुलाइये, कर्फ्यू लगाइए, कुछ भी करिए, हिंसा पर काबू पाइए. संजय सिंह ने यह बात झांसी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कही.
'दिल्ली का हर आदमी डरा हुआ है'
संजय सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में अभी जो हालात बने हैं, वह अच्छे नहीं हैं. हर आदमी डरा है, सहमा है. दिल्ली का पूरा का पूरा इलाका जल रहा है. वहां हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में जल्द से जल्द पर्याप्त सेना बल लगाया जाए और कर्फ्यू लगाया जाए. जो लोग जिम्मेदार हैं, उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.