झांसी:भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दो जिलों के आकार के बराबर दिल्ली है और आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को झांसी पहुंची भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सर्किट हाउस में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नाटक कर रही है और चुनाव में उनके तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने के वादे से भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.
रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- नाटक कर रही है आम आदमी पार्टी, चुनाव में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी - उत्तर प्रदेश समाचार
झांसी में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (rita bahuguna joshi) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (aap) को उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कोई नुकसान नहीं होगा.
![रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- नाटक कर रही है आम आदमी पार्टी, चुनाव में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी Aam Aadmi Party will not get even five seats in 2022's UP assembly elections says bjp mp Rita Bahuguna Joshi in jhansi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13086941-thumbnail-3x2-image.jpg)
रीता बहुगुणा का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह को भाजपा में शामिल किए जाने और फिर निष्काषित किये जाने से जुड़े सवाल पर रीता बहुगुणा ने कहा कि उसने पार्टी से सच्चाई छिपाई थी, मैंने वो पार्टी को बताई. उसे एक सप्ताह में पार्टी से निकाल दिया गया. यूपी में माफियाओं की बारह सौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर, गरीबों और जरूरतमंदों को बांटना सराहनीय है. यूपी में सपा सरकार के दौरान बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत थी और अब यह दर 4.5 प्रतिशत है. महिलाओं के लिए 1550 थानों में हेल्प डेस्क बना दिये गए हैं.