उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- नाटक कर रही है आम आदमी पार्टी, चुनाव में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी - उत्तर प्रदेश समाचार

झांसी में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (rita bahuguna joshi) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (aap) को उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कोई नुकसान नहीं होगा.

Aam Aadmi Party will not get even five seats in 2022's UP assembly elections says bjp mp Rita Bahuguna Joshi in jhansi
Aam Aadmi Party will not get even five seats in 2022's UP assembly elections says bjp mp Rita Bahuguna Joshi in jhansi

By

Published : Sep 17, 2021, 4:23 AM IST

झांसी:भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दो जिलों के आकार के बराबर दिल्ली है और आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को झांसी पहुंची भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सर्किट हाउस में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नाटक कर रही है और चुनाव में उनके तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने के वादे से भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.

झांसी में भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
बेजीपी सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्हें मालूम है कि यूपी में उनकी पांच सीटें भी नहीं आनी है. यह बात पचास साल के अनुभव से कह रही हूं. अगर पांच सीट भी आम आदमी पार्टी को मिल गईं तो जो कहोगे, हार जाएंगे. ये सब इसलिए नाटक करते हैं क्योंकि इन्हें आना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, यूपी के एक जनपद के बराबर है. यूपी के दो जनपद जोड़ लीजिए, दिल्ली बन जाती है. यह पचहत्तर जिलों का राज्य है. जिस तरह उत्तर प्रदेश को बीमारू से लाभदायी बनाया गया है, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


रीता बहुगुणा का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह को भाजपा में शामिल किए जाने और फिर निष्काषित किये जाने से जुड़े सवाल पर रीता बहुगुणा ने कहा कि उसने पार्टी से सच्चाई छिपाई थी, मैंने वो पार्टी को बताई. उसे एक सप्ताह में पार्टी से निकाल दिया गया. यूपी में माफियाओं की बारह सौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर, गरीबों और जरूरतमंदों को बांटना सराहनीय है. यूपी में सपा सरकार के दौरान बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत थी और अब यह दर 4.5 प्रतिशत है. महिलाओं के लिए 1550 थानों में हेल्प डेस्क बना दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details